हल्द्वानी। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से स्कूटर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पुत्र की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हरिपुर तुलाराम अर्जुनपुर हल्द्वानी निवासी हरीश चंद्र जोशी पुत्र मथुरा दत्त जोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता 13 अगस्त की शाम को उसके पिता मथुरा दत्त जोशी स्कूटी से हल्द्वानी से अपने घर गोरापड़ाव की ओर आ रहे थे तभी गोला गणपति मोटर्स के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अत्यधिक चोट लगने की वजह से वह बोलने में भी असमर्थ हो गए। इसके बाद उनका 12 अक्टूबर को देहांत हो गया। पीडि़त ने दुर्धटना के आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।