हल्द्वानी। बीएलएम एकेडमी पदमपुर देवलिया मे कक्षा छठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से कला और विज्ञान में बहुत समानता है चरितार्थ कर दिखाया।
परीक्षण और त्रुटि की प्रक्रिया, कुछ नया और अभिनव खोजना, प्रयोग करना और सफल होना, विज्ञान प्रदर्शनी का विषय था। विद्यार्थियों के अथक परिश्रम ने प्रस्तुत किये 50 मॉडल जिसमें रहे 26 अहम प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा रोबोटिक्स, ऑटोमोशन, कचरा प्रबंधन एवं दूषित जल उपचार तंत्र, पृथ्वी व सौर मंडल विज्ञान विषयों पर विशेष मॉडल तैयार किये गए। विद्यालय निदेशिका सौम्या अग्रवाल व प्रधानाचार्य डॉ. गायत्री कंवर ने विद्यार्थियों को कहा कि विज्ञान का इस्तेमाल अच्छे व सकारात्मक कार्यों के लिए कर हम अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। विद्यालय अभिभावकों ने बच्चों के कार्यों को खूब सराहा व विद्यालय परिवार को सहृदय धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा।