हल्द्वानी। उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाल शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद किया। इस क्रम में लालडांठ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संबंधी संदेश लिखे पोस्टर हाथों में लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं व बच्चों ने राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को याद किया और श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य शांति जीना ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।