हल्द्वानी। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में बीएलएम एकेडमी से पदमपुर देवलिया तक आयोजित रन फॉर यूनिटी (रैली) में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कंवर द्वारा प्रतिभाग कर एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्या द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। एकता दौड़ में शामिल होकर विद्यालय पहुंच कर प्रधानाचार्या ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर विद्याथियों समेत विद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अमर सिंह कुंवर तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।