हल्द्वानी । कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी से जुड़े ठेकेदारों ने नगर निगम के बाद सिंचाई विभाग में टेंडर फार्म बिक्री का बहिष्कार किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में डेरा डाल टेंडर फार्म नहीं बिकने दिए। इस बीच वहां से विभागीय अधिकारी खिसक लिए। दोपहर तक कार्यालय में ठेकेदारों का कब्जा रहा। सोसायटी से जुड़े ठेकेदार अवैध खनन नियमावली से रॉयल्टी जोडऩे के विरोध में आंदोलित हैं।
गुरुवार को भी ठेकेदारों का 22वें दिन धरना जारी रहा। इस बीच ठेकेदार कालाढूंगी रोड स्थित सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे और टेंडर फार्म बिक्री का बहिष्कार किया। ठेकेदारों ने बताया कि सिंचाई विभाग ने करीब 50 लाख के कार्यांे के लिए निविदा आमंत्रित की है, 20 अगस्त को टेंडर खोले जाने हैं। इसी के चलते आज टेंडर फार्म बिक्री का अंतिम दिन है।
ठेकेदारों ने चेताया कि जब तक पूर्व की तरह रॉयल्टी व्यवस्था बहाल नहीं की जाती तब तक हर विभाग में निविदाओं का विरोध किया जाएगा। ठेकेदार दोपहर तक सिंचाई विभाग के कार्यालय में जमे रहे। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी, कैलाश साह, घनश्याम तिवारी, राम सिंह खोलिया, आशीष बिष्टï, उमेश जोशी, दिशांत पलडिय़ा, नीरज प्रजापति, घनश्याम पाठक, जगदीश भट्ट, भवान सिंह, खिमेश पनेरू आदि मौजूद थे।