हल्द्वानी। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के शाखा महामंत्री सुनील चौधरी ने पद से इस्तीफा देकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सोमवार को नगर निगम स्थित संघ कार्यालय में चौधरी को सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस दौरान चौधरी ने कहा कि सफाई कर्मियों का हित देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ में ही सुरक्षित है। इस मौके पर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार, शाखा अध्यक्ष रोहित टांक, जयप्रकाश, विजय पाल, अशोक चौधरी, मुकेश, दिनेश चौधरी, रोहित मसीह, रवि चिंडालिया, राजेश, कैलाश, विशाल आदि मौजूद थे।