हल्द्वानी। डीएम के जनता दरबार में पहुंचे राज्य आंदोलनकारियों ने पेंशन का मामला उठाया। उन्होंने बताया की सीएम की घोषणा के बावजूद राज्य आंदोलनकारियों को बढ़ी हुई पेंशन नहीं मिल रही है। जिसपर जिलाधिकारी गब्र्याल ने एडीएम एफआर को कार्यवाही के निर्देश दिए। हल्द्वानी कैंप कार्यालय में लगे जनता दरबार में सहर की सड़कों में हो रहे गड्ढों को लेकर हंगामा हुआ। नगर निगम पार्षद मनोज जोशी ने ईई अशोक कुमार चौधरी पर तल्ली हल्द्वानी की सड़कों पर गड्ढों का मामला उठाया। बताया कि सड़कों में गड्ढों से मंडी क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस दौरान पार्षद की ईई से नोकझोंक भी हुई। मामले में जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर गड्ढों को भरे जाने के आदेश ईई लोनिवि को दिए। जनता दरबार में लोगों ने सड़क, बिजली, पानी व आपदा निधि से कार्य नहीं होने की शिकायत की।