हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पर्वतीय मार्गांे में अनुबंधित बस चलाने का विरोध किया है। उन्होंने चेताया कि इसके विरोध में नौ जनवरी से कुमाऊं भर के जिलों में कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
परिषद की हल्द्वानी शाखा की सोमवार को बसअड्डे में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रोडवेज प्रबंधन पर्वतीय व मैदानी मार्गांे मेें अनुबंधित बस चलाने की तैयारी कर रहा है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रबंधन के इस निर्णय का रोडवेज कर्मी विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि यदि यह निर्णय वापस न लिया गया तो नौ जनवरी से कुमाऊं भर के डिपो में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में उमेश चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह नेगी, अमित कुमार, पुष्पा देवी, सरोज सती, नवीन चंद्र पांडे, भूरे सिंह, जीवन सिंह, गिरीश चंद्र दानी, नवाब अली, बीडी सांगुड़ी, पुष्पा देवी, सरोज सती, संजय उपे्रती, विपिन मिश्रा आदि मौजूद थे।