हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में क्षेत्रीय कार्यकारिणी के चुनाव का ऐलान किया गया। बताया गया कि चुनाव 14 नवंबर को कराए जाएंगे।
काठगोदाम में हुई परिषद के कुमाऊं क्षेत्र की बैठक में आठ डिपो के शाखा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश चंद्र कांडपाल व संचालन क्षेत्रीय मंत्री आन सिंह जीना ने किया। इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने परिचालक से बीसी और कार्यालय सहायक की विज्ञप्ति निकलने के चार माह बाद भी पदोन्नति न किये जाने पर रोष जताया गया।
परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि प्रमोशन में विलंब होने से कार्यालयों में लिपिकों की कमी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने निगम प्रबंधन से शीघ्र बीसी और कार्यालय सहायक पद पर पदोन्नति किये जाने की मांग की। उनका कहना था कि पर्याप्त आय होने के बावजूद स्पेयर पाटर््स, लुब्रिकेंट और तकनीकी कर्मचारियों की कमी बनी है। बैठक में तय किया गया कि कि यदि शीघ्र कार्यालय सहायक और बीसी के प्रमोशन नहीं किये गये तो परिषद से जुड़े रोडवेज कर्मी आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में गोविंद टम्टा, पीसी बिष्ट, राजेंद्र सिंह नेगी, विपिन सक्सेना, भोपाल जोशी, देवेश सक्सेना, श्याम सिंह शाही, राजेंद्र प्रसाद, राहुल, हंसा जोशी, टीका सिंह, नरेंद्र जोशी, शंकर सिंह आदि मौजूद थे।