हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम का सर्वर फिर फेल हो गया। इस सप्ताह लगातार सर्वर में खराबी से रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ रहा है। तमाम रूटों की बसें डेढ़ घंटा देरी से रवाना हो पाई। ई-टिकटिंग मशीनें दुरुस्त न होने के कारण परिचालकों को मैनुअल टिकट के सहारे रूट पर भेजा गया।
गौरतलब है कि रोडवेज मुख्यालय से सोमवार को भी सर्वर खराब रहा। प्रदेश भर में सर्वर के काम न करने से जहां बसें लेट हुईं वहीं यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। काठगोदाम डिपो से मिली जानकारी के अनुसार सुबह बसें समय से रूट को रवाना नहीं हो पाई। डिपो में चालक-परिचालक ने आये दिन सर्वर की खराबी पर रोष भी जताया। हालांकि दिल्ली, देहरादून, नैनीताल आदि रूटों पर परिचालकों को मैनुअल टिकट से भेजा गया। वहीं हल्द्वानी डिपो की बसें भी एक से डेढ़ घंटे लेट हुईं।