हल्द्वानी। रोडवेज में एजेंसी के माध्यम से भर्ती किये जाने का विरोध तेज हो गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मियों ने प्रदेश भर में काले फीते बांध विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन से जुड़े कर्मियों ने बुधवार को काठगोदाम डिपो में काले फीते बांध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर एजेंसी से चालक-परिचालकों की भर्ती के खिलाफ रोष जताया। इस बीच रोडवेज कर्मियों ने काले फीते बांध ड्यूटी की। इस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि संगठन एजेंसी प्रथा को बंद करने की मांग उठा रहा है यदि निगम प्रबंधन ने इस प्रथा को खत्म न किया तो यूनियन उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि एजेंसी से भर्ती के बजाय निगम के 3500 विशेष श्रेणी व संविदा कर्मियों को नियमित किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आंदोलन के क्रम में कल गुरुवार व दो सितंबर को कार्य बहिष्कार किया जाएगा, इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निगम के देहरादून, टनकपुर व नैनीताल रीजन के सभी डिपो में मीटिंग कर कार्य बहिष्कार को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई है। काठगोदाम डिपो में प्रदर्शन करने वालों में यूनियन के शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार, मंत्री मनोज भट्ट, प्रदीप शर्मा, संदीप गौतम, कैलाश कांडपाल, संदीप बिष्ट, कमल बिष्ट, सतीश गुप्ता, सचिन कुमार, राजवीर सिंह, कमल सनवाल, दीपक कश्यप, वाईपी काम्टे, समर हुसैन, अजय कुंजवाल, सरफराज, गुरविंदर सिंह, अतुल शुक्ला, हरिराज, मोहन तिवारी, संजय श्रीवास्तव, नजीम अहमद आदि शामिल थे।
रोडवेज बस संचालन पर पड़ेगा असर
हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कल से प्रस्तावित दो दिनी कार्य बहिष्कार के चलते प्रदेश भर में रोडवेज बसों के संचालन पर असर पडऩे की संभावना जताई गई है। यूनियन ने एजेंसी प्रथा के खिलाफ कल से दो दिनी कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।