हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की मासिक बैठक काठगोदाम डिपो में हुई। इस दौरान विभाग में 5 वर्ष से बंद मृतक आश्रित कर्मचारियों की भर्ती खोलने, विशेष श्रेणी व संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करने, जून माह का वेतन शीघ्र दिये जाने, संचालन कक्ष में हो रही धांधली को समाप्त कराने, ईबीटीएम कक्ष में सबुह की पारी में दो लिपिक की ड्यूटी लगाने की मांग उठाई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चंडीगढ़ में किए गए रोडवेज बस के चालान की रिकवरी चालक से न करने, परिचालक के बगल वाली सीट को ऑनलाइन से हटाने, ऑफ सीजन में कम आय वाले मार्गो में बसों का संचालन कम करने, बारिश के चलते डिपो परिसर में कमरों में पानी आ रहा है उन्हें ठीक कराने जैसी मांगें उठाई। बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल, शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार, मंत्री मनोज भट्ट,हरीश जोशी,आनंद बिष्ट,कैलाश कांडपाल,शशिकांत गौतम,ज्ञान प्रकाश,अजमेर सिंह,कुलवीर सिंह,भरत मंडल,गुलाम मोइन,संदीप गौतम,विमल शर्मा, संदीप बिष्ट आदि मौजूद थे।