हल्द्वानी। दिल्ली हाइवे पर कांवड़ मेले के मद्देनजर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके चलते रोडवेज बसों को 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ी, वहीं यात्री किराया भी बढ़ गया।
दिल्ली मार्ग में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने के बाद रामपुर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को वाया शाहबाद, बिल्लारी, चंदौसी, बहजोई, बबराला, नरोरा, डीवई, बुलंदशहर होते हुए गाजियाबाद भेजा गया जबकि दिल्ली से आने वाले वाहनों को गाजियाबाद, गजरौला व मुरादाबाद के रास्ते हल्द्वानी भेजा गया। ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम के नैनीताल रीजन की तीन दर्जन से अधिक बसों को 50 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ा। साथ ही यात्रियों को भी किराया अधिक चुकाना पड़ा। प्रत्येक यात्री के किराये में 60 रुपये तक की वृद्धि हुई। रूट डायवर्ट होने के कारण बसों को गंत्व्य तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।
बसअड्डे में फिर हो रहा अतिक्रमण, आरएम को भेजा शिकायती पत्र
हल्द्वानी। बसअड्डे में फिर से अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री आन सिंह जीना ने आरएम संचालन को पत्र भेज रोडवेज बस अड्डे से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सालों पहले बसअड्डे में अनुबंधित कैंटीन का संचालन होता था लेकिन अब अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जे कर दुकानें लगा ली है, ऐसे में यात्रियों से मनमाफिक रेट वसूले जा रहे हैं। उन्होंने अतिक्रमण हटाकर शीघ्र कैंटीन खुलवाने की मांग की है।