हल्द्वानी। कांवड़ मेले के चलते दिल्ली मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है जबकि कानपुर, लखनऊ व आगरा रूट पर रोडवेज बसें अभी भी अतिरिक्त सफर तय कर रही हैं। इससे रोडवेज की आय पर भी असर पड़ रहा है।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, कानपुर, आगरा, लखनऊ आदि रूटों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। दरअसल कांवड़ मेले के चलते इन रूटों को डायवर्ट किया गया है। इससे जहां यात्रियों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है वहीं किराया भी अधिक चुकाना पड़ रहा है। इधर सोमवार को दिल्ली मार्ग पर राहत मिली है। इस रूट की बसें पुराने रूट से ही संचालित हो रही हैं। वहीं कानपुर, आगरा व लखनऊ मार्ग पर अब भी डायवर्ट रूट से ही बसें संचालित हो रही हैं। हल्द्वानी डिपो के एआरएम एसएस बिष्टï ने बताया कि रूट डायवर्ट होने से रोडवेज को रोजाना दो लाख तक का नुकसान हो रहा है। डिपो की आय पहले 13 लाख तक पहुंच रही थी वह अब 10 से 11 लाख तक ही सीमित रह गई है। इसके अलावा डायवर्ट रूट पर चलने वाली बसों को गंत्व्य तक पहुंचने में अतिरिक्त समय भी लग रहा है।