हल्द्वानी। तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में 3.48 लाख से सडक़ों को दुरुस्त किया जाएगा। इससे वार्ड-57 व 58 के निवासियों के साथ ही राहगीरों को सुविधा मिलेगी।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्रांतर्गत व नगर निगम हल्द्वानी के तल्ली हल्द्वानी के वार्डांे की सडक़ें अब दुरुस्त हो सकेंगी। इसके तहत लालकुआं विधायक मोहन बिष्टï, मेयर जोगेंद्र रौतेला, पार्षद मनोज जोशी व दिनेश सिंह ने सडक़ों के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक बिष्टï ने कहा कि सडक़ों डामरीकरण का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। मेयर रौतेला ने कार्यदायी संस्था लोनिवि के अफसरों को सडक़ सुधारीकरण कार्य गुणवत्तापूवर्क पूरा करने को कहा। पार्षद मनोज ने बताया कि वार्ड में बदहाल सडक़ों को दुरुस्त करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। अब सडक़ें दुरुस्त होने के बाद आमजन को राहत मिलेगी। उन्होंने विधायक व मेयर का आभार जताया है। जल्द ही सडक़ों का डामरीकरण शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर संजय खाती, अभिषेक शर्मा, रुकमणि बिष्टï, सरिता, युगल समेत लोनिवि के तमाम अफसर मौजूद थे।