हल्द्वानी। तहसील दिवस में सड़क, बिजली, पानी, सफाई, पेंशन, राशनकार्ड जैसे मुद्दे छाये रहे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
तहसील में मंगलवार को उपजिलाधिकारी मनीष सिंह की मौजूदगी में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर फरियादियों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई। इस क्रम में इंदिरानगर के लोग पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इंदिरानगर बरसाती नाले की सफाई, बड़ी सड़क का निर्माण जैसी मांगें उठाईं। उनका कहना था कि क्षेत्र में दर्जनों पात्र महिलाएं वृद्धा, विधवा पेंशन से वंचित हैं। इसके अलावा पात्रों के बीपीएल राशन कार्ड नहीं बन पाये हैं। इसके चलते लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। बाद में इंदिरानगर से आये दर्जनों लोगों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन भी किया। तहसील दिवस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे। इधर तहसील दिवस में कितनी शिकायतें प्राप्त हुई, इस बारे में जानकारी लेने के लिए एसडीएम से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।