हल्द्वानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद नैनीताल के तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसील विधिक सेवा समिति की ओर से मुखानी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हल्द्वानी विशाल गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता प्रदीप लोहनी व पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य होरी लाल गंगवार ने की।