हल्द्वानी। लंबे समय से फरार चल रहे घोड़ा सहन गैंग के आठ सदस्यों पर एसएसपी ने ढ़ाई-ढ़ाई हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस टीम सरगर्मी से सभी की तलाश कर रही है। घोड़ा सहन गैंग ने बीते माह तिकोनिया स्थित वन प्लस मोबाइल शोरूम में धावा बोल दिया था। गैंग के सदस्य वहां से लाखों की कीमत के मोबाइल फोन ले उड़े थे। इस मामले में पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस अभी तक चोरी गये 163 में से महज 7 मोबाइल फोन ही बरामद कर पाई है। जबकि गैंग के फरार चल रहे आठ सदस्यों को पुलिस लंबा समय बीतने के बाद भी नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में अब एसएसपी पंकज भट्ट ने इन पर ढ़ाई-ढ़ाई हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। उनका कहना है कि एक सप्ताह में यदि गिरोह के सदस्य नहीं पकड़े जाते हैं तो ईनाम की राशि बढ़ा दी जाएगी