हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों में लोनिवि के रिटायर सहायक अभियंता लापता हो गए। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
नवाबी रोड कलावती कालोनी चौराहे के पास रहने वाले 65 वर्षीय किशनचंद उप्रेती मंगलवार की सुबह घर से घूमने के लिए निकले थे। दोपहर तक वह वापस घर नहीं लौटे। इससे चिंतित परिजनों ने आसपास उनकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर वार्ड-11 बद्रीपुरा के पार्षद रवि जोशी ने बताया कि उप्रेती लोनिवि में सहायक अभियंता पद से रिटायर हैं। अचानक उनके लापता होने से परिजन परेशान हैं।