हल्द्वानी। जिला प्रशासन ने आपदा व हादसों के मद्देनजर राहत व बचाव कार्यों के लिए समुचित प्रकाश व्यवस्था कर दी है। इसके तहत जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जिले की तहसील, थाने व विभागों को 48 ड्रैगन सर्च लाइट उपलब्ध कराई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि रात्रिकालीन बचाव व राहत कार्यों में प्रकाश उपकरण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लाइटों का आवंटन कर दिया गया है।