हल्द्वानी। क्रांतिकारी किसान मंच व लोक अधिकार संगठन से जुड़े लोगों ने आंधी-तूफान से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर कालाढूंगी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि बीते मई माह में किसानों को खासा नुकसान हुआ था। आंधी तूफान से कई लोगों के घर, फलदार पेड़, पोल्ट्री फार्म आदि को नुकसान पहुंचा और पेड़ गिरने से कई मवेशी मर गए थे लेकिन अब तक प्रभावितों को राहत नहीं मिल पाई है। इससे किसानों में रोष है। उनका कहना था कि इस तरह का व्यवहार शासन की उदासीनता को दर्शाता है। ज्ञापन सौंपने वालों में क्रांतिकारी किसान मंच के आनंद पांडे, भुवन कोहली, बबलू, सागर पांडे , गगनदीप, रमेश कुंवर, अमित पांडे, चरणजीत, जगतार सिंह, सुखजीत, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के मनोज, टीआर पांडे, मोहन मटियाली आदि शामिल थे।