हल्द्वानी। सफाई कर्मियों को 500 रुपये रोज के हिसाब से मानदेय दिये जाने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई गई है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष रोहित टांक के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी बुधवार को डीएम कैंप में लगे जनता दरबार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएम धीराज गब्र्याल को ज्ञापन सौंप नगर निगम हल्द्वानी में काम कर रहे अस्थायी सफाई कर्मचारियों को 500 रुपये रोजाना के हिसाब से मानदेय दिये जाने की मांग उठाई। शाखा महामंत्री शिवम पाल ने बताया कि बीती 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा की थी, इसका शासनादेश भी जारी हो गया था। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन इसे लागू नहीं कर रहा है। इसे लेकर सफाई कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन के साथ ही आंदोलन भी चलाया लेकिन निगम प्रशासन के कोरे आश्वासन पर वे पीछे हट गए। उन्होंने स्पष्टï किया कि यदि अब भी सफाई कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी न की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह, जयप्रकाश, विजय पाल, दिनेश चौधरी, रवि चिंडालिया, अशौक चौधरी, अमित कुमार, मुकेश, राजेन्द्र पंडित, विजय, सुरेन्द्र आदि शामिल थे।