हल्द्वानी। जज फार्म गेट से कूड़ा डंपिंग जोन हटाये जाने की मांग को लेकर मेयर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि आबादी वाले क्षेत्र के बीच कूड़ा डंप किये जाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जिला महिला इकाई की जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी के नेतृत्व में बुधवार को महिलाएं नगर निगम पहुंची और मेयर जोगेंद्र रौतेला को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि नहर कवरिंग रोड में जज फार्म गेट के पास कूड़ा डंपिंग जोन बनाये जाने से स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों का जीना दुश्वार हो गया है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। जहां कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया है वहां अस्पताल, लैब के साथ ही व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही है। ऐसे में दूरदराज से आने वाले रोगियों व तीमारदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि उनकी मांग पर गौर न किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगी। इस पर मेयर रौतेला ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल जिला महामंत्री उर्वशी बोरा, जिला उपाध्यक्ष ममता बिष्टï, जिला कार्यालय सचिव गीता बिष्टï शामिल थीं।