हल्द्वानी। कालीचौड़ मंदिर समिति व गौलापार खेड़ा के ग्रामीणों ने डाक्यूमेंट्री फिल्म काली में धर्म विरुद्ध फिल्मांकन किये जाने का विरोध किया है। इस मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
मंदिर समिति व गौलापार के तमाम ग्रामीण मंगलवार को तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि फिल्ममेकर लीना मनिमेकलाई की डाक्यूमेंट्री फिल्म में आदिशक्ति मां काली का स्वरूप बिगाडऩे के साथ ही इसे धर्म विरुद्ध बनाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म को पब्लिसिटी दिलाने के लिए धर्म व देवी-देवताओं का मजाक बनाना सरासर गलत है। उन्होंने फिल्म से आपत्तिजनक पोस्टर व वीडियो हटाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व बीडीसी अर्जुन सिंह बिष्टï, योगेश कुमार, हिमांशु गोस्वामी, नंदकिशोर, पंकज बिष्टï, धीरेंद्र बिष्टï, सूरज सिंह, देव देउपा, मनोज शर्मा, रोहित बिष्टï, निखिल बिष्टï, सौरभ गोस्वामी, महेंद्र राणा, पंकज बिष्टï, कपिल शर्मा, आनंद सिंह बिष्टï, नंदन सिंह, कमल जोशी, विनोद दानी समेत तमाम लोग शामिल थे।