हल्द्वानी। बसअड्डे में यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन संचालित किए जाने की मांग की गई है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री आन सिंह जीना ने आरएम संचालन को पत्र भेज कहां है कि बसअड्डे में अतिक्रमण कर दुकाने लगा दी गई हैं इसके चलते यात्रियों से मनमाफिक रेट वसूले जा रहे हैं। उन्होंने बसअड्डे से अतिक्रमण हटाकर अनुबंधित कैंटीन संचालित करने की मांग की है ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।