हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ के 42 साल के सियासी सफर में इस बार इतिहास रच गया है। चुनाव में एबीवीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा, वहीं एनएसयूआई प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में ंनिर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगडिय़ा ने शानदार जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। कॉलेज के इतिहास में पहली बार महिला उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।
छात्रसंघ चुनाव में 4612 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। रश्मि को 2647, एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 1353 व एनएसयूआई प्रत्याशी सूरज भट्ट को 470 मत मिले। छात्रा उपाध्यक्ष पर गीता पहले ही निर्विरोध चुनी गई हैं। उपाध्यक्ष पद पर गौरव सम्मल ने जीत दर्ज की उन्हें 3113 वोट मिले। सचिव पद पर निहित नेगी ने 2702 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। उपसचिव पद पर सौरभ कुुमार ने 2252 वोट प्राप्त कर बाजी मारी जबकि कोषाध्यक्ष पर करन बिष्ट ने जीत दर्ज की, उन्हें 2252 वोट मिले। सांस्कृतिक सचिव पर लक्ष्मण सिंह 1925 वोट लेकर अव्वल रहे, जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर गौरव मठपाल ने करीबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंति को मात्र 29 वोट से हराया, मठपाल को 2013 वोट मिले।
छात्रसंघ अध्यक्ष लमगडिय़ा की विजय रैली कल
एमबीपीजी कालेज की नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगडिय़ा की विजय रैली कल सोमवार को कुसुमखेड़ा स्थित बैंकट हॉल से प्रारंभ होगी। इधर रविवार को लमगडिय़ा के समर्थक रैली की तैयारियों में जुटे रहे। उन्होंने कालेज के छात्र-छात्राओं से रैली में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की है। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार, सुंदर सिंह चौहान आदि समर्थक मौजूद थे।