पुलिस ने पीड़िता के लिए बयान
हल्द्वानी। एक टैक्सी ड्राइवर महिला के साथ एक साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहा और उसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने युवक पर गर्भपात कराने और शादी से इंकार करने के अलावा मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
पिथौरागढ़ की रहने वाली एक महिला शुक्रवार की सुबह बनभूलपुरा थाने पहुंची। पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया कि एक साल पहले वह अपने गांव से हल्द्वानी आई थी। रास्ते में उसकी एक टैक्सी ड्राइवर से पहचान हुई थी। हल्द्वानी में महिला पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी करने लगी उसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए टैक्सी ड्राइवर ने उससे बातचीत शुरु कर दी। महिला के मुताबिक युवक उसे लेकर किराए के कमरे में रहने लगा और एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि करीब एक डेढ़ माह पहले युवक ने उसका गर्भपात भी करा दिया। छानबीन की तो पता चला कि युवक शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत बनभूलपुरा पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।