हल्द्वानी। श्री आदर्श रामलीला कमेटी पीलीकोठी के तत्वावधान में आज गुरुवार रात्रि रामलीला मंचन का शुभारंभ होगा। यह जानकारी देते हुए कमेटी अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम पार्षद मुकेश बिष्टï व पूर्व प्रधान शांति मेहता मौजूद रहेंगी। रामलीला मंचन 16 अक्टूबर तक चलेगा। गौरतलब है कि कोरोना काल से जुझने के बाद कमेटी इस साल जोरशोर से मंचन की तैयारियों में जुटी है।