हल्द्वानी। कुमाऊं की सबसे प्राचीनतम दिन की रामलीला का मंचन श्री गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हो गया। व्यास पीठ पर पुष्कर दत्त शास्त्री ने गणेश पूजन एवं आरती के साथ आज की रामलीला का शुभारंभ कराया । प्राचीन श्री रामलीला मैदान में कल से नित्य प्रति सायं 5:00 बजे रामलीला का सुंदर मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय रहे। रामलीला संचालन समिति के सदस्य भवानी शंकर नीरज ने बताया कि कल से प्रारंभ होने वाली रामलीला का विश्राम 6 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व पर होगा। कार्यक्रम में मुख्य विशिष्ठ अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट रहे। हल्द्वानी नगर के गणमान्य नागरिको राकेश गर्ग, नीरज प्रभात गर्ग एवं वैश्य महासभा के अध्यक्ष आलोक शारदा तथा संचालन समिति के सदस्य विवेक कश्यप, अनुज गुप्ता, मनोज गुप्ता ,राजेंद्र मुन्ना पार्षद, भोलानाथ केसरवानी ,वेद प्रकाश अग्रवाल, एनबी गुणवंत, भवानी शंकर नीरज, हितेश पांडे ,संजय गुप्ता टिल्लू ,सौरभ अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अमित जोशी ,बसंत अग्रवाल योगेश शर्मा, रुपेन्द्र नागर,प्रदीप जनोटी तथा प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी के हरी मोहन अरोरा, धर्मेंद्र कुमार ,लाला जायसवाल आदि उपस्थित थे। आज गणपति जी के स्वरूप का अभिनय तनुज गुप्ता ने किया। आज 23 सितंबर को श्री नारद मोह एवं रावण जन्म की लीला का सुंदर मंचन किया जाएगा।