हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बुधवार को कैंप कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस क्रम में तल्ली हल्द्वानी वार्ड-58 के पार्षद मनोज जोशी ने हरिदत्त पंत प्राथमिक विद्यालय की बदहाली का मामला उठाया। पार्षद ने बताया कि स्कूल जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त है, इससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर डीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इधर पार्षद मनोज ने बताया कि पूर्व में यह मामला विधायक व जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी उठाया जा चुका है।