हल्द्वानी। विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति जज फार्म से जुड़े लोगों ने पेयजल लाइन बिछाने व स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। समिति पदाधिकारी नगर निगम पहुंचे और मेयर की गैरमौजूदगी में उनके निजी सहायक जगदीश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जज फार्म के ए व बी ब्लॉक में पेयजल संकट से निजात दिलाने को नई पाइप लाइन बिछाने व जज फार्म के सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग उठाई। इस बीच समिति पदाधिकारियों ने दून पहुंचे मेयर से फोन पर वार्ता भी की। इस पर मेयर ने मांगों के निराकरण का भरोसा दिलाया। बाद में समिति पदाधिकारियों ने इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भी पत्र सौंपा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष एनएस किरौला, आरडी पांडे, भगवान सिंह बोरा, आरसी तिवारी, विशंभर कांडपाल, बीडी जोशी, हरिमोहन पांडे, गौरव नेगी, महेंद्र सिंह राणा, अजय अग्रवाल आदि मौजूद थे।