हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शिष्टïमंडल ने आईएसबीटी निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि आईएसबीटी न बनने से यात्रियों को असुविधा हो रही है।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष एलडी पालीवाल के नेतृत्व में शिष्टïमंडल रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट से उनके आवास पर मिला। उन्होंने आईएसबीटी निर्माण की मांग उठाते हुए कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, यहां से रोजाना दो लाख से अधिक यात्रियों का आवागमन रहता है। पिछले लंबे समय से आईएसबीटी का निर्माण अधर में लटका हुआ है। इस वजह से यात्रियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सुझाव दिया कि हल्द्वानी बस स्टेशन में ही आईएसबीटी बनाया जाए, चूंकि बसअड्डे के पास ही सिंचाई की छह नाली भूमि खाली पड़ी है और इसे परिवहन निगम को हस्तांतरित कर आईएसबीटी का निर्माण कराया जा सकता है। यूनियन के शिष्टïमंडल ने रोडवेज कर्मियों की समस्याओं से भी केंद्रीय राज्यमंत्री को अवगत कराया। इस पर भट्ट ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। शिष्टïमंडल में यूनियन के मंडल महामंत्री रघुवीर चौधरी, हरीश जोशी, नवीन लोहनी, दयाल जोशी, ललित प्रसाद, सुरेश चंद्र शामिल थे।