हल्द्वानी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य में बुधवार को दूसरी प्रभातफेरी सुबह पांच बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू होकर गुरद्वारा श्री गुरु हर किशन साहिब पहुची। प्रभात फेरी मीरा मार्ग, रामपुर रोड, विष्णु पूरी, गली नंबर 8 और 9 होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु हर किशन साहिब जी, रामपुर रोड में पहुंची। शबदी जत्थों के रूप में समूह संगत ने गुरु साहिब द्वारा उच्चारण की हुई बाणी का गायन किया। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के उदघोष से वातावरण भक्ति विभोर हो गया। शब्दि जत्थो में बुजर्ग संगत के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चो ने भी बढ़ चढ़ कर हाज़री भरी। संगतों ने अपने घरों को से प्रभात फेरी पर पुष्पवर्षा करी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जगजीत सिंघ ने गुरुद्वारा श्री गुरु हर किशन साहिब की कमेटी व प्रभातफेरी में पहुंची समूह का धन्यवाद किया। प्रभातफेरी में रंजीत सिंघ, अमरीक सिंघ, अमरजीत सिंघ,रविंदरपाल सिंघ,मनप्रीत सिंघ,जसमीत सिंघ, हरविंदर सिंघ, गगनदीप सिंघ, भुप्रीत सिंघ समेत कई लोगो ने सहयोग किया।