हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर चलाए गये सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। इस क्रम में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पोस्टकार्ड के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी गईं। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत कृत्रिम अंग वितरण, वृक्षारोपण, प्रबुद्ध नागरिक सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा गांधी जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा। इस मौके पर कालाढूंगी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मोहन पाठक, विशंभर कांडपाल आदि मौजूद थे।