रुद्रपुर।जनपद में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान के तहत थाना दिनेशपुर पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं पर शिकंजा करते हुए छापा मारा। छापेमारी के दौरान माफिया मौके पर जलती हुई भटिटयां छोड़ भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से दो सौ लीटर कच्ची शराब समेत उपकरण बरामद किए। पुलिस ने 5000 लीटर लहन भी नष्ट की।
शनिवार को थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस अवैध शराब की बिक्री व बनाने की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जयनगर नम्बर 1 नदी किनारे झाडियों में कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच छापा मारा तो वहां से शराब माफिया भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से आकाश कुमार निवासी ग्राम जयनगर नम्बर 1 को शराब बनाने के उपकरण सहित टयूब में भरी 200 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्रतार किया। एसओ ने बताया कि पुलिस ने मौके पर करीब 5000 लीटर लहन को नष्ट की। उन्होंने बताया कि पुलिस अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नशे के कारोबार करने वाले बक्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने बताया कि मौके से फरार शराब माफियाओं की जल्दी ही गिरफ्तारी होगी। टीम में उपनिरीक्षक नवीन चन्द्र, उपनिरीक्षक देवेन्द्र मेहता, कांस्टेबल कमलेश सिंह आदि मौजूद थे।