राजपुरा में चला फ्लैग मार्च
हल्द्वानी। नगर में बड़ते अपराधो को रोकने के लिए राजपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च पुलिस ने आरएएफ के साथ मिलकर चलाया
कोतवाल हरेंद्र चौधरी के निर्देशन में राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, मंडी चौकी प्रभारी गुलाब कम्बोज, एसआई रविंद्र राणा, एसआई मो.यूनुस और कोतवाली पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स के साथ निकला। जिसमें आरएएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सत्यवीर सिंह चौधरी, निरीक्षक नरदेव सिंह चौधरी समेत आरएएफ के 40 कर्मियों, अधिकारियों की सशस्त्र प्लाटून ने फ्लैग मार्च किया। बता दें कि पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स का जिले में सात दिवसीय जन संपर्क अभियान चल रहा है। अभियान रैपिड एक्शन फोर्स की 108 वेदव्यास बटालियन मेरठ के प्रभारी अधिकारियों व फोर्स के साथ आठ नवंबर से 14 नवंबर तक रामनगर, काठगोदाम, मुखानी, कालाढूंगी, बनभूलपुरा, हल्द्वानी, लालकुआं, तल्लीताल और मल्लीताल में चलेगा।