हल्द्वानी। दस दिन पूर्व मुखानी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने लाखों के चोरी हुए स्वर्ण आभूषण सहित एक चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने की चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेशकिया है जहा से उसे जेल भेज दिया है।
बीती चार अक्टूबर को पदमपुर निगल्टिया मुखानी निवासी आनन्द सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कहना था कि उनकी पत्नी घरेलू काम से बाजार गई थी। इसी दौरान किसी ने घर का ताला तोड़कर अलमारी से लाखों के गहने चोरी कर लिए। एसएसपी पंकज भट्ट ने टीम का गठन कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। इस बीच एसओ रमेश बोहरा ने सौ से अधिक सीसीटीवी की जांच और संदिग्धों से पूछताछ की। आखिरकार शनिवार शाम पुलिस ने आरोपी नवीन शर्मा निवासी जयलालशा बाजार मल्लीताल हाल इंदिरा कालोनी रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से दो सोने के झुमके, एक मांगटीका, दो पौंची, एक नथु, दो कान की बाली, एक फुली, एक गलोबन्द, एक गले का हार, दो चांदी के बिछुवे, दो पायल के साथ एटीएम व केंटीन कार्ड बरामद किया।