हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर को 6.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। एसएसपी पंकज भट्ट के अवैध नशे के विरूद्घ कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में बीती रात बनभूलपुरा थाना पुलिस गश्त पर थी।
इस बीच पप्पू का बगीचा, कब्रिस्तान गेट के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक को पूछताछ के लिए पास आने को कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में युवक के कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मोहसिन उर्फ डायलॉग निवासी 13 बीघा, पप्पू का बगीचा बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक बेचकर अर्जित की गई 260 रूपये की नगदी भी बरामद की है।
तस्कर ने यह भी बताया कि वह यहां ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। आरोपी पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई सुनीता कुंवर, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, जीवन गिरी शामिल रहे।