हल्द्वानी। फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल करने के मामले में लिप्त छह फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि 2017 में इंद्रानगर क्षेत्र में फेसबुक पर कुछ युवकों ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। माहौल खराब होने के भय से पुलिस ने सावेज उर्फ शाहरुख उर्फ चुरकुंड़ा निवासी इन्द्रानगर, शकील सलमानी बनभूलपुरा, रानू निवासी इन्द्रानगर, रहीस उर्फ कल्लू निवासी बड़ी मस्जिद के सामने इन्द्रानगर, नदीम अहमद ठेकेदार निवासी इन्द्रानगर, बडी मस्जिद के पास, फैजान निवासी राजा जनरल स्टोर के पास इन्द्रानगर और दिलशाद अंसारीनिवासी आजादनगर के खिलाफ धारा 149/2017 धारा 147/149/332/353/336/427 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस छह आरोपियों को तलाश कर रही थी। इधर शुक्रवार की रात सूचना मिलने पर एसओ नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई विजय कुमार, एचसीपी विजय कुमार, कां. अमनदीप सिंह, मुन्ना सिंह, रिजवान अली, दिलशाद अहमद शामिल रहे।