हल्द्वानी। शाम अनियंत्रित पिकअप एक गजक की दुकान में घुस गई। जिससे दुकान में बैठे दो बच्चे घायल हो गए। दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि शाम अग्रसेन चौक सिंधी चौराहे के एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद तेज रफ्तार पिकअप मंगल पड़ाव में स्थित चंदौसी गजक की दुकान में जा घुसी। उस वक्त दुकान में दुकान मालिक के बच्चे बैठे थे, जो हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप संख्या यूके 01 5650 चावल लेकर जा रहा था और अचानक पिकअप दुकान के अंदर घुस गई। पिकअप चालक इरफान लाइन नंबर 8 का रहने वाला है। दुकान स्वामी की पत्नी कमला ने बताया कि उनके पति कहीं आवश्यक कार्य गए थे। इसी दौरान दोनों बच्चे दुकान पर बैठे हुए थे अचानक पिकअप आकर दुकान में घुस गई। जिससे बच्चे घायल हो गए हैं।