हल्द्वानी। मूलरूप से अशोकपुर मिलख रामपुर निवासी सूरज पाल मौर्या यहां फूलचौड़ में परिवार के साथ रहता है और बंटाईदार का काम करता है। बताया जाता कि मंगलवार को सूरज अपनी पत्नी के साथ टीपीनगर में महर्षि स्कूल के पास मंगल बाजार में खरीदारी करने गया था। घर में आठ साल का बेटा अनमोल अपनी छोटी बहन के साथ अकेला था। दोनों चारपाई पर बैठे थे और तभी अनमोल को सांप ने डस लिया। सांप देख कर छोटी बहन चीखती हुई बाहर निकली। शोर सुनकर इलाकाई लोग मौके पर पहुंचे और सूचना सूरज को दी। करीब एक घंटे बाद अनमोल को उपचार मिला और तबतक उसकी हालत बिगड़ गई। मंगलवार रात एसटीएच में उपचार के दौरान अनमोल ने दम तोड़ दिया।