हल्द्वानी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है। ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जगदम्बा नगर क्षेत्र में पेयजल सडक़ों पर बह रहा है, लेकिन जिम्मेदार अफसर सुध नहीं ले रहे हैं। स्थानीय पार्षद रवि बाल्मीकि ने बताया कि लगातार सडक़ पर बह रहे पेयजल के विषय में जल संस्थान के अधिकारियों से मौखिक शिकायत की गई है। लेकिन कोई भी अधिकारी इस संबंध में संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। हल्द्वानी ब्लॉक के हिम्मतपुर तल्ला क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से नलकूप खराब होने की वजह से पानी की आपूर्ति ठप चल रही है। ऐसे में पांच हजार से ज्यादा आबादी पानी के लिए परेशान है। लोगों को प्राइवेट टैंकरों से खरीदकर पानी खरीदना पड़ रहा है। मंगलवार को नवमी के दिन भी समस्या बनी रही। स्थानीय निवासी राकेश भट्ट ने बताया कि जल संस्थान ने सोमवार से नलकूप ठीक करना शुरू किया है। लेकिन जल्द ठीक कर पानी सप्लाई बहाल करने की मांग करते हैं।