हल्द्वानी। वार्ड-पांच पॉलीशिट तुलसीनगर में पिछले कई दिनों से दूषित पेयजलापूर्ति हो रही है। मिट्टी वाला दूषित जल पीने से लोग परेशान हैं। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि पूर्व में कुमाऊं कमिश्नर ने जल संस्थान को लीकेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे लेकिन उनके वार्ड में अधिकांश क्षेत्रों में लीकेज दुरुस्त नहीं हुए हैं, ऐसे में दूषित पेयजलापूर्ति हो रही है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को चेताया कि यदि जल्द शुद्ध पेयजलापूर्ति न हुई तो वार्डवासी आंदोलन को विवश होंगे।
इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि बरसात में गौला में सिल्ट पहुंच रही है, इसके कारण फिल्टर प्लांट को दूषित पानी मिल रहा है लेकिन प्लांट में इसे साफ किया जा रहा है। लीकेज की वजह से कहीं दूषित पानी मिलने की शिकायत होगी पर जल संस्थान के फिल्टर प्लांट से शुद्ध जलापूर्ति हो रही है।