हल्द्वानी । राष्ट्र रक्षा समिति द्वारा रामलीला मैदान हल्द्वानी से नूपुर शर्मा के समर्थन और कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में हिंदू समाज द्वारा एक विशाल रैली आहूत की गई। रैली नैनीताल रोड से नारेबाजी के साथ जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पहुंची और एडीएम अशोक जोशी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर ज्ञापन के माध्यम से देश के संवैधानिक स्वरूप को उच्छ्रंखल शक्तियों से खतरा समझते हुये निवेदन किया। उनका कहना था कि वर्तमान स्थितियां अत्यधिक सोचनीय हैं।जेहादी मानसिकता ने सम्पूर्ण देश को झकझोर कर रखा दिया है।
केंद्र की वर्तमान सरकार की राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सुदृढ़ता से त्रसित मानसिकता चाहे वह देश के भीतर हो या बाहर हो तीव्रता के साथ सक्रिय है। आज किसी भी प्रकार सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र चरम पर हैं। खुले आम सर तन से जुदा जैसे नारे लगाये जा रहे है। ओबैसी जैसे लोग भारत की सनातन संस्कृति से जुड़े हमारे आराध्यों का अपमान कर रहे हैं। जब नूपुर शर्मा जैसे लोग हमारे आराध्यों पर टिप्पणी से व्यथित होकर ऐतिहासिक तथ्यों को बोल दे तो उनके सर को जुदा करने की सजा देने का खुलेआम साहस किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की गई कि इस प्रकार के नारे लगाने वालों को राष्ट्रविरोधी तत्व समझ जाये व इन पर भारतीय संविधान के तहत उचित कार्यवाही की जाये।
ओवैसी जैसे तत्वों को राष्ट्रीय शांति के लिए बाधक मानते हुए उन पर तुरंत कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालो में राष्ट्र रक्षा समिति के पीयूष चतुर्वेदी, कमल जोशी मुनि,विनीत अग्रवाल, प्रदीप लोहनी, भुवन चंद्र जोशी,दीप चंद्र जोशी, रेनू अधिकारी, कमलेश त्रिपाठी, नीरज प्रभात गर्ग, भवानी शंकर नीरज, आलोक शारदा, नीरज शारदा, भगवान सहाय अग्रवाल, तरुण बंसल, प्रकाश रावत, तनुज गुप्ता, हरिमोहन अरोरा मोना, अतुल अग्रवाल, किशन पंडित, गीता जोशी,प्रताप रेकवाल, मनीष पाल, कपिल अग्रहरि शामिल रहे।