हल्द्वानी। बद्रीपुरा वार्ड के लोगों ने सिंचाई नहर को दुरुस्त किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए लोग नहर के समीप ही धरने पर बैठ गए। बाद में सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुुंचे और लोगों को शांत कराया।
वार्ड पार्षद व निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को तमाम वार्डवासी नहर के समीप धरने पर बैठे और प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि लंबे समय से नहर कवरिंग का काम लटका हुआ है। जगह-जगह खुदाई होने से नहर व सड़क बदहाल पड़ी है। नहर की चहारदीवारी दुरुस्त न होने से बरसात में पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई। अफसरों के जल्द नहर को दुरुस्त किये जाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। गौरतलब है कि नगर निगम से नवाबी रोड को जोडऩे वाली नहर को कवर किया जाना है। लंबे समय से खुदाई के बावजूद कवरिंग का काम पूरा नहीं किया जा सका है।