हल्द्वानी। बारिश के बाद गौला नदी में सिल्ट पहुंचने से पानी गंदा हो गया है। इसके कारण शहर भर में दूषित पेयजलापूर्ति हो रही है। शहर के तमाम इलाकों में गंदा पानी पहुंचने से लोग परेशान हैं। वहीं रविवार को गौला का जलस्तर 350 क्यूसेक दर्ज किया गया।
पिछले कुछ दिनों से पहाड़ व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन शहर में पेयजलापूर्ति पर असर पड़ रहा है। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गौला में सिल्ट पहुंचने के कारण पानी गंदा हो गया है।
जल संस्थान के फिल्टर प्लांट को लगातार पानी की आपूर्ति की जा रही है। इधर फिल्टर प्लांट से भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। दूषित पानी मिलने से तमाम इलाकों के लोग परेशान हैं। वहीं पॉलीशिट तुलसीनगर वार्ड-पांच के शिव मंदिर कालोनी, नवीननगर, आस्था विहार, आदि क्षेत्रों में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखिरया ने बताया कि पानी इतना गंदा आ रहा है कि पीना तो दूर इससे नहाया तक नहीं जा सकता। उन्होंने चेताया कि यदि शीघ्र पेयजलापूर्ति दुरुस्त न हुई तो जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।