हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती मरीज एकाएक गायब हो गया। मामले से पुलिस को अवगत करा दिया गया है।
समाजसेवी हेमंत गोनिया के अनुसार लालकुआं में रोड पर पड़े मिले लावारिस मरीज को बीते मंगलवार को एंबुलेंस 108 से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज प्राचार्य के सहयोग से इस मरीज का नि:शुल्क उपचार चल रहा था। गोनिया ने बताया कि इधर बुधवार की सुबह मरीज बगैर बताये अस्पताल से भाग गया। वह सही ढंग से बोल भी नहीं पा रहा था। उसके अस्पताल से लापता होने की सूचना मेडिकल चौकी पुलिस को दे दी गई है।