हल्द्वानी। टीपीनगर बिजलीघर में सांप घुसने से अफरातफरी मच गई। बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच सांप को पकड़ लिया। बिजलीघर में बुधवार सुबह सांप घुस गया। प्रथम तल स्थित अवर अभियंता कक्ष जैसे ही खोला गया तो वहां सांप नजर आया। आनन-फानन में वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। बाद में सांप को पकड़ जंगल में छोड़ दिया गया। पकड़ा गया सांप धामन प्रजाति का है। बिजलीघर से मिली जानकारी के अनुसार वहां अक्सर सांप देखे जाते हैं, पहली बार सांप कक्ष में घुसा मिला। गौरतलब है कि बरसात के मौसम में सांपों के निकलने का क्रम जारी है। वन विभाग की रेस्क्यू टीम रोजाना सांप पकड़ रही है।