हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कुमाऊं-गढ़वाल के निवर्तमान संयुक्त प्रभारी हर्षवर्धन पांडे ने पिथौरागढ़ के संयुक्त सचिव हरीश सिंह धामी के निधन पर शोक जताया है। पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा व्यवसायी अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने सरकार से पर्वतीय क्षेत्रों के व्यापारियों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे व्यापारी आपदा का भी सामना करते हैं। पांडे ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारी खासे प्रभावित हुए हैं, वहीं ऑनलाइन व्यापार ने मुसीबत और बढ़ा दी है। व्यापारी आत्महत्या को विवश हो रहे हैं। बीते दिन दूरस्थ धारचूला में अग्निकांड से 12 दुकानें राख हो गई। उन्होंने प्रभावित व्यापारियों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि व्यापार मंडल के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी अग्निकांड प्रभावितों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का प्रयास करेंगे। व्यापारी हरीश धामी व अग्निकांड प्रभावितों को मुआवजा दिलाने के लिए व्यापार मंडल पदाधिकाीर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।