हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात आउटसोर्स स्टॉफ ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका कहना था कि वे कोरोना काल से अब तक अस्पताल में नियमित सेवाएं दे रहे हैं लेकिन पिछले तीन माह से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल के आउटसोर्स नर्सिंग स्टॉफ ने अप्रैल माह से वेतन भुगतान न होने के विरोध में शुक्रवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस क्रम में उन्होंने कामकाज छोड़ अस्पताल परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि कोरोना काल में उन्होंने तब सेवाएं दीं जब कोई भी काम करने को राजी नहीं था और अब उनसे सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उनका कहना था कि जिस कंपनी से उनका अनुबंध था और मार्च में वह खत्म हो गया, इस बारे में भी अस्पताल प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी, इससे भी उनमें रोष है। उन्होंने चेताया कि कार्य बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी सुनवाई नहीं होगी।
इधर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.अरुण जोशी का कहना है कि एवीएसएम आउटसोर्स एजेंसी का सरकार से अनुबंध था जिसके अंतर्गत इन नर्सों को नियुक्त किया गया था जिसका कांट्रेक्ट 31 मार्च को खत्म हो चुका है, इसके बाद अब नई एजेंसी टीडीएस के माध्यम से एक जुलाई से इन लोगों को दोबारा नियुक्ति दे दी गयी है। आउटसोर्स कर्मियों के बकाया वेतन भुगतान के लिए शासन को अवगत कराया गया है।